खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करते हैं : सीडब्लयूआई
जमैका। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इंग्लैंड दौरे से पहले ही करारा झटका लगा है। अनुभवी क्रिकेटरों डॉरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर और कीमो पॉल ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने से इंकार कर दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्लयूआई) के अनुसार वह तीनों के फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता है। साथ ही कहा कि भविष्य के लिए टीम चयन पर विचार करते समय यह बात का प्रभाव नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने पहले ही कहा था कि किसी खिलाड़ी पर दौरे के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा हालांकि कहा था कि वह खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगा।
इससे पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जेसन होल्डर टीम की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। इस टीम में युवा खिलाड़ियों क्रूमा बूनर और केमार होल्डर को पहली बार शामिल किया गया है। बूनर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जबकि केमार को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज बोर्ड ने प्रस्तावित दौरे के लिए 11 रिजर्व खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा की। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स किकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के दोबारा शुरू करने की घोषणा की थी। ईसीबी ने कहा था कि वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 8 से 28 जुलाई के बीच खेली जाएगी। वेस्टइंडीज टीम इस सीरीज के लिए 8 जून को इंग्लैंड रवाना होगी।