मुंबई। बिटकॉइन इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करंसी है। इसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 900 अरब डॉलर हो चुका है। इस बीच विश्लेषकों ने कीमतों की स्थिरता को लेकर चेतावनी जारी की है। क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की कीमत नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार को बिटकॉइन का भाव 52000 डॉलर के पार चला गया। एक दिन पहले ही बिटकॉइन पहली बार 50000 डॉलर के पार गया था। बुधवार को इसने 52,577.50 डॉलर के स्तर को छू लिया, हालांकि बाद में यह 6.3 फीसदी की तेजी के साथ 52233 डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच विश्लेषकों ने कीमतों की स्थिरता को लेकर चेतावनी जारी की है। बिटकॉइन की कीमत पिछले साल मार्च से अब तक 8 गुना हो चुकी है। इसकी मार्केट वैल्यू सितंबर 2020 से अब तक 700 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ चुकी है। पिछले तीन महीने में ही बिटकॉइन का दाम करीब 200 प्रतिशत चढ़ा है। देखा जाए तो सिर्फ इस साल में ही बिटकॉइन ने 70 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है। बिटकॉइन इस समय दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करंसी है। इसका मार्केट कैप 900 अरब डॉलर हो चुका है। बिटकॉइन की कीमतों में आ रही इस तेजी की वजह दिग्गज निवेशकों और कंपनियों जैसे टेस्ला, मास्टरकार्ड की ओर से इस क्रिप्टोकरंसी को दिया गया समर्थन है।