लंदन । दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डिजिटल करेंसी ने 26,900 डॉलर का नया रिकार्ड बनाया है। क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से एक बिटकॉइन की कीमत 19.90 लाख रुपए हो गई है। इस समय दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। तुरंत मुनाफे के लिए बड़े निवेशक इसका रुख कर रहे हैं जिसके चलते इसकी कीमत में तेजी से उछाल आ रहा है। गौरतलब है कि नवंबर महीने में बिटकॉइन का भाव 18 हजार डॉलर के स्तर को पार चुका था। दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर कारोबार के दौरान बिटकॉइन 26,900 के हाई पर पहुंच गया। बीते 24 घंटे में इसमें करीब 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। एक साल में इस करेंसी में 271 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 2010 में बिटकॉइन की कीमत 1 डॉलर प्रति यूनिट थी लेकिन तब से अब तक इसकी कीमतों में भारी उछाल आया है। बीते 16 दिसंबर को इसकी कीमत पहली बार 20 हजार डॉलर प्रति यूनिट के पार पहुंची थी, जो अब बढ़कर 26,900 डॉलर तक पहुंच गई है। इस प्रकार 11 दिन में इसकी कीमतों में 34 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। माना जा रहा है कि इंडिया में इस समय लगभग 50 से 60 लाख बिटकॉइन यूजर्स हैं और आने वाले समय में इसकी कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2030 तक बिटकॉइन की कीमत 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। मांग में तेजी रहने से 2021 में बिटकॉइन की कीमतें और बढ़ेंगी। भारतीय रुपयों में एक बिटकॉइन की कीमत 21 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है। क्रिप्टोकरेंसी के जानकारों को भरोसा है कि भारतीय रुपयों में 1 बिटकॉइन की कीमत शॉर्ट टर्म में 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।