-बाइक की कीमत 4,437 रुपये बढ़ी
नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज पल्सर 150 नियॉन की कीमत बढ गई है। अब यह बाइक 4,437 रुपये महंगी हो गई है। बाइक की नई कीमत अब 90,003 रुपये हो गया है। हालांकि, अब पल्सर 150 नियॉन बजाज के पल्सर रेंज की सबसे कम दाम की मोटरसाइकल है। पल्सर 150 नियॉन की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अप्रैल 2020 में 10,336 रुपये की हुई थी, जब इसे बीएस6 में अपग्रेड किया गया था। बाइक की कीमत में नई बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई वजह नहीं बताई है। माना जा रहा है कि अप्रैल में बिक्री ठप रहने की वजह से बजाज ने यह कीमत बढ़ाई है, ताकि कंपनी को रफ्तार दी जा सके। पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.6 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज ऑटो ने इस मोटरसाइकल में नया इंजन काउल दिया है। यह इंजन काउल वैसे ही ग्राफिक्स और कलर स्कीम के साथ आता है, जैसी पूरी बाइक है। पल्सर 150 नियॉन में इंजन काउल नया है, जबकि पल्सर रेंज की अन्य बाइक में यह पहले से मिलता है। मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से है।मालूम हो कि बजाज पल्सर 150 नियॉन को नवंबर 2018 में 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक, इस मोटरसाइकल की कीमत 25,114 रुपये बढ़ चुकी है। साल 2018 में लॉन्चिंग के समय पल्सर 150 नियॉन सबसे सस्ती 150 सीसी मोटरसाइकल थी। साथ ही पल्सर रेंज की भी सबसे सस्ती बाइक थी।