-बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल है यह बाइक
नई दिल्ली। देश की बजाज ऑटो कंपनी शीध्र ही पल्सर 125 स्पील्ट सीट का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल बाजार में पेश करने वाली है। बजाज ने पिछले साल सितंबर में स्प्लिट सीट और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ पल्सर 125 का यह प्रीमियम वर्जन लॉन्च किया था। बीएस6 बजाज पल्सर 125 स्पील्ट सीट कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। यह बाइक पल्सर रेंज की सबसे सस्ती मोटरसाइकल पल्सर 125 नियान का टॉप वेरियंट है। बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 124.4सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। यही इंजन बीएस6 पल्सर 125 नियान में भी दिया गया है। यह इंजन 8,500आरपीएम पर 12 पीएस की पावर और 6,500आरपीएम पर 11एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डीलरशिप से लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पल्सर 125 के इस स्पोर्टी वर्जन में पहले की तरह फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स गैस-चार्ज्ड रियर शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन सेटअप मिलेंगे।स्प्लिट सीट वेरियंट के नाम से साफ है कि इसमें स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड नियॉन मॉडल में सिंगल-पीस सीट मिलती है। इसके अलावा स्प्लिट सीट वेरियंट में इंजन काउल पर अलग ग्राफिक्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, बेली पैन और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन मिलता है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक होंगे। बाइक सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगी। पल्सर 125 नियॉन के मुकाबले पल्सर 125 स्प्लिट सीट वेरियंट का लुक थोड़ा अलग है। सबसे बड़ा बदलाव बाइक की सीट्स में देखने को मिलता है।