नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की 650सीसी वाली शानदार बाइक इंटरसेप्टर 650 और अडवेंचर बाइक हिमालयन ने बिक्री में नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी की बाइक इंटरसेप्टर 650 जून 2020 में ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इतना ही नहीं, पिछले एक साल से (जून 2019 से जून 2020) यह बाइक यूके में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेकेड-स्टाइल मोटरसाइकल है। दूसरी ओर, रॉयल एनफील्ड की अडवेंचर बाइक हीमालयन ने जून 2019 से जून 2020 के बीच मिडलवेट कैटिगरी (250सीसी से 750सीसी) में ब्रिटेन की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल में जगह बनाई है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648सीसी, पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 एचपी की पावर और 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। रॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन अडवेंचर-टूरिंग बाइक है। इसमें 411सीसी का इंजन दिया गया है, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकल भी तीन वेरियंट में आती है। इसकी कीमत 1.90 लाख से 1.94 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि जानदार बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड का नाम दुनिया में फेमस है। कंपनी की बाइक मजबूती और माइलेज के मामले में नंबर वन माना जाता है।