नई दिल्ली । भारत में साल 2020 में चाइनीज कंपनी शाओमी कंपनी के एमआई और रेडमी ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। शाओमी स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में एक बार फिर भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है और इसने बीते साल कोरोना संकट के बावजूद भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचे। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 9 और रेडमी 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री की बदौलत शाओमी ने बीते साल स्मार्टफोन मार्केट में 13 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई।
रियलमी भारत में सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली कंपनी बन गई है और इसने साल 2020 में 22 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराई। रियलमी अब तक भारत में 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेच चुकी है। रियलमी नारजो और रियलमी सी सीरीज के स्मार्टफोन्स की बदौलत कंपनी ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा 26 पर्सेंट शेयर है। यानी शाओमी बीते कुछ वर्षों से लगातार भारत की टॉप स्मार्टफोन कंपनी है, जिसके रेडमी और एमआई ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की बाकी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा बिक्री होती है। शाओमी के बाद वीवो दूसरी चाइनीज कंपनी है, जो टॉप 3 स्मार्टफोन ब्रैंड में से है। वीवो का मार्केट शेयर 16 पर्सेंट हो गया है। आपको बता दूं कि पिछले साल वीवो के स्मार्टफोन्स की ऑफलाइन बिक्री सबसे ज्यादा हुई थी। बीते साल रियलमी का इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त प्रभाव दिखा। रियलमी ने साल 2020 में 22 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराई और उसका मार्केट शेयर एक ही साल में 10 से 13 फीसदी हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने साल 2020 की चौथी तिमाही में 171 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज कराई और यह साल 2020 में 93 सालाना ग्रोथ है। फेस्टिवल सीजन में आइफोन 12 सीरीज और आईफोन 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ ही आईफोन एसई (2020) की बंपर बिक्री हुई थी। ऐपल ने अक्टूबर से दिसंबर महीने में भारत में 15 लाख से ज्यादा फोन बेच दिए। बता दें कि कोरोना संकट के बावजूद पिछले साल 2020 में भारत में 150 मिलियन यानी 15 करोड़ स्मार्टफोन्स बिके। शाओमी के बाद सैमसंग दूसरे नंबर पर है, जिसका इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 21 पर्सेंट शेयर है।