-रिमूवेबल बैटरी वाले फोन्स किए जाते थे पसंद
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के कई नए डिवाइसेज में निकाली जा सकने वाली (रिमूवेबल) बैटरी मिलेगी। गैलेक्सी एस7 और इसके बाद के स्मार्टफोन डिजाइन्स में सैमसंग ने रिमूवेबल बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट देना बंद कर दिया था। रिमूवेबल बैटरी वाले फोन्स इसलिए पसंद किए जाते थे क्योंकि पुराने होने पर उनकी बैटरी को नई से आसानी से रिप्लेस किया जा सकता था और नए फोन जितनी बैटरी लाइफ मिल जाती थी। इसके अलावा कई यूजर्स एक्सट्रा बैटरी यूनिट्स रखते थे, जिन्हें इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता था।
वहीं, कई थर्ड पार्टी कंपनियां फोन्स की ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी भी बनाती थीं, जिनसे एक्सट्रा बैकअप मिलता था। आजकर 4000एमएएच से 5000 एमएएच तक कैपेसिटी वाली बैटरी डिवाइसेज में मिलती है और फास्ट-चार्जिंग का सपॉर्ट भी मिलता है। ऐसे में फोन पूरे दिन का बैकअप तो देते ही हैं, साथ ही तेजी से चार्ज भी किए जा सकते हैं। इसके बावजूद एक कंपनी रिमूवेबल बैटरी डिजाइन पर वापस लौटना चाहती है और वह है सैमसंग। हालांकि, कंपनी किसी फ्लैगशिप डिवाइस में रिमूवेबल बैटरी नहीं देने वाली। सामने आए एक लीक में कहा गया है कि सैमसंग लो-एंड और कुछ मिडरेंज डिवाइसेज को रिमूवेबल बैटरी डिजाइन के साथ ला सकता है। सैमसंग जिस नए डिवाइस में रिमूवेबल बैटरी दे सकता है, उसका मॉडल नंबर एसएम-ए013एफ सामने आया है।
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का नाम गेलेक्सी ए01ई हो सकता है और इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने सबसे आखिर में रिमूवेबल बैटरी वाले स्मार्टफोन्स बनाना बंद किया। फ्लैगशिप डिवाइसेज के नए डिजाइन के बावजूद भी कंपनी के मिडरेंज और बजट डिवाइसेज रिमूवेबल बैटरी के साथ दो साल पहले तक मिल रहे थे। लीक्स की मानें तो यह ट्रेंड वापस लौट सकता है। बता दें कि सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एस6 सीरीज के साथ ही स्मार्टफोन बिजनस में बड़ा बदलाव किया था। कंपनी ने इसके फ्लैगशिप लाइनअप से जुड़े डिजाइन और डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग के तरीके को पूरी तरह बदल दिया था। पॉलीकार्बोनेट मटीरियल को हाई-क्वॉलिटी ग्लास और एलॉय से बदले के अलावा भी कई बदलाव हुए जिनका असर डिवाइस की कीमत पर भी पड़ा।