भोपाल । क्षेत्र में जारी झमाझम बारिश के चलते बाणसागर
बांध लबालब भर गया है। भारी बरसात के कारण सोमवार की सुबह 7 बजे बाणसागर बांध के छह
गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं। बाणसागर बांध का जलभराव अधिक हो जाने से यह स्थिति
बनी है। शहडोल जिले में पिछले एक सप्ताह से बरसात हो रही है। बाणसागर बांध खतरे के
निशान को छूने लगा था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया। 341.64 मीटर बांध की जलभराव
की क्षमता है। सोमवार की सुबह 7 बजे बांध का जलस्तर 341.21 मीटर पहुंच गया था, इसके
बाद यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि बाणसागर बांध न केवल मध्य प्रदेश बल्कि बिहार
तक को पानी देता है। गेट खोल दिए जाने से अब यह पानी बिहार तक की नदियों का जलस्तर
बढ़ाएगा। उधर दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में रविवार रात में हुई तेज बारिश से नदी, नाले
उफान पर आ गए हैं। पठाघाट सहित ससना के समीप पुल पर पानी आने से दर्जनों गांव का मुख्यालय
से टूटा संपर्क। दरअसल तेंदूखेड़ा में ऐसे कई पल है जिनकी ऊंचाई कम है, जिससे थोड़ी
सी बारिश में यह उफान पर आ जाते हैं। ग्रामीण वर्षों से नए पुल की मांग कर रहे हैं
लेकिन शासन, प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। उधर प्रदेश की राजधानी में भी सोमवार सुबह
कुछ क्षेत्र में बारिश हुई। शहरवासियों ने उमस एवं गरमी से राहत महसूस की।