नई दिल्ली: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए आज बड़ा मौका खुल रहा है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पर 11 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व प्रमोटेड इस कंपनी के आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ओएफएस के जरिए 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे। इश्यू खुलने से पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, ADIA, फिडेलिटी, इनवेस्को, HSBC, मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा और जेपी मॉर्गन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रखा गया है। इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (194,740 रुपये) के लिए बोली लगा सकता है। सफल निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा जबकि रिफंड अगले दिन आ सकता है। इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर को होने की संभावना है।
कितना है GMP
कंपनी का कहना है कि वह इस आईपीओ से प्राप्त रकम से अपनी पूंजी आधार को मजबूत करेगी। इससे भविष्य में कारोबार के विस्तार, खासतौर से आगे के ऋण में सहायता मिलेगी। बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत एक एचएफसी है। कंपनी हाउसिंग और कमर्शियल एसेट्स की खरीद और रेनोवेशन के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशन देती है। आरबीआई ने इसे एक अपर-लेवल NBFC के रूप में भी क्लासिफाई किया है। कंपनी का मुख्य फोकस रिटेल रेजिडेशियल लोन पर है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,731 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 38% अधिक है।
ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 51-52 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं जो इश्यू प्राइस से करीब 73% अधिक है। यानी इस शेयर के 122 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू की रजिस्ट्रार है जबकि सिरिल अमरचंद मंगलदास लीगल एडवाइजर है। बजाज फाइनेंस से होम लोन लेने वालों में 87.5% ग्राहक सैलरीड क्लास से हैं। यह वजह है कि बैड लोन्स के मामले में बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थिति काफी बेहतर है।
क्या करें निवेशक
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच देश हाउसिंग सेगमेंट की ग्रोथ 13-15% रहने का अनुमान है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की टोटल एसेट 291,204.63 करोड़ रुपये आंकी गई। इस दौरान कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 91370.4 करोड़ रुपये है। जानकारों का कहना है कि बजाज फाइनेंस के आईपीओ में बोली लगाना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसकी वजह यह है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की फाइनेंशियल ईयर 2024 में अर्निंग पर शेयर 2.6 रही जबकि FY23 में यह 1.9 थी।