नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित दो पहिया वाहन बनाना वाली कंपनी बजाज ऑटो ने सबसे किफायती पल्सर (बजाज पल्सर125) का नया स्प्लिट सीट वेरियंट बाजार में उतारा है। बजाज पल्सर125 स्प्लिट सीट वेरियंट की कीमत 79,091 रुपये है। इस नई बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है। सिंगल सीट वाली पल्सर125 के डिस्क ब्रेक वेरियंट के मुकाबले इसकी कीमत 3,597 रुपये और ड्रम ब्रेक वेरियंट के मुकाबले 8,096 रुपये ज्यादा है। स्टैंडर्ड पल्सर 125 के मुकाबले नए स्प्लिट सीट वेरियंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनमें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अलग लुक देते हैं।
नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन शामिल हैं। लुक की बात करें, तो नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक ट्विन पायलट लैम्प के साथ वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3डी लोगो दिए गए हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार है। ब्लैक अलॉय वील्ज पर बाइक के कलर के आधार पर नियॉन हाइलाइट्स दी गई हैं। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट में भी स्टैंडर्ड पल्सर 125 वाला इंजन है। बीएस6 कम्प्लायंट 125सीसी का यह इंजन 8500 आरपीएम पर 11.6 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 10.8 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई पल्सर 125 के फ्रंट में 240 एमएम डिस्क और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में 31 एमएम टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं। बजाज की इस नई बाइक की मार्केट में टक्कर होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर जैसी मोटरसाइकल्स से होगी।