नई दिल्ली ।भारत में स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने फिर से अपनी पॉप्युलर बाइक्स बजाज पल्सर, बजाज प्लेटीना, बजाज सीटी 100, बजाज अवेंजर और बजाज डोमीनार समेत कई बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। नए साल के मौके पर बजाज ने ग्राहकों को झटका दे दिया है और कई अपनी बाइक के दाम 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। बजाज की पल्सर 125 और पल्सर 150 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बजाज ने पल्सर 125 स्पील्ट सीट ड्रम सीबीएस वेरियंट की कीमत 1,024 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 74,298 रुपये हो गई है। वही, पल्सर 125 स्पील्ट सीट डिस्क सीबीएस वेरियंट के दाम भी 1024 रुपये बढ़ाए गए हैं और इसकी कीमत 81,242 रुपये हो गई है।
बजाज पल्सर नियोन के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 94,125 रुपये हो गई है। वहीं पल्सर 150 सिंगल डिस्क के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं और अब इसकी कीमत 99,584 रुपये हो गई है।बीते 4 महीने के दौरान कंपनी ने अपनी बाइक की कीमतों में तीसरी बार इजाफा किया है और नए साल में बजाज बाइक्स खरीदने वालों की जेब पर और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। बजाज ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी बाइक रेंज की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।