नई दिल्ली । दोपहिया
वाहन बनाने वाली
कंपनी बजाज की
नई मोटरसाइकल
के दाम बढ़
गए हैं। यह
बीएस6 इंजन के
साथ आने वाली
बजाज की धांसू
बाइक डोमीनार 400 है।
हालांकि, बाइक के
फीचर्स में कोई
बदलाव नहीं किया
गया है। बजाज
डोमीनार 400 बाइक की
पहले कीमत 1,94,751 रुपये
थी। अप्रैल 2020 में
बीएस6 मॉडल लॉन्च
होने के बाद
इस बाइक की
कीमत में यह
पहली बढ़ोतरी थी।
अब इस बाइक
की कीमत एक
बार फिर बढ़ी
है। बीएस6 इंजन
वाली बजाज डोमिनार
400 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत अब
1,96,258 रुपये हो गई
है। यानी, बजाज
की यह बाइक
पहले के मुकाबले
1,507 रुपये महंगी हुई है।
बजाज डोमीनार 400 एक
टूरिंग-ओरिएंटेड मोटरसाइकल है,
जो कि राइडर
को कंफर्ट के
साथ कमांडिंग राइडिंग
पोजिशन देती है।
इसके अलावा, बजाज
की इस बाइक
में कई मॉडर्न
फीचर दिए गए
हैं। बाइक में
फुल एलईडी लाइटिंग,
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल
टैंक पर स्मॉल
एलसीडी दी गई
है। बजाज की
इस पावरफुल बाइक
में 373सीसी का
सिंगल सिलिंडर, लिक्विड
कूल्ड मोटर दिया
गया है। बाइक
में लगा इंजन
39.4बीएचपी का पावर
और 35एनएम का
पीक टॉर्क जेनरेट
करता है। इस
बाइक का वजन
187 किलोग्राम है। बाइक
में 13 लीटर का
फ्यूल टैंक है।
बाइक में 6 स्पीड
गियरबॉक्स दिया गया
है। कंपनी का
कहना है कि
यह बाइक सिर्फ
7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर
प्रति घंटे की
रफ्तार पकड़ लेती
है। बजाज डोमिनार
400 के फ्रंट में इन्वर्टेड
फोर्क्स और रियर
मोनोशॉक दिए गए
हैं। मौजूदा प्राइस
टैग के साथ
बजाज की इस
बाइक का मुकाबला
रॉयल एनफील्ड हीमालयन,
केटीएम 250 डयूक और
सुजुकी गिक्सर 250 से है।
मालूम हो कि
टू-वीलर बनाने
वाली ज्यादातर कंपनियों
ने अपने प्रॉडक्ट्स
के दाम बढ़ाए
हैं। हालांकि, यह
बढ़ोतरी ज्यादा नहीं रही
है। हाल में
हीरो स्प्लेंडर प्लस,
टीवीएस स्कूटी पेप+ और
टीवीएस एनटोर्क125 स्कूटर पहले
से महंगा हुआ
है।