चिड़िया बने आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह की तरह उड़ते हुए लपका असंभव कैच

Updated on 22-10-2024 02:47 PM
अल अमरात (ओमान): इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में इंडिया ए की भिड़ंत यूएई से हुई। पहले मैच में पाकिस्तान ए को भारत ने हराया था। उस मैच में टीम इंडिया के फील्डिर्स ने कमाल की फील्डिंग की थी। हवा में उड़ते हुए रमनदीप सिंह का एक हाथ से लपका गया कैच खूब चर्चा में रहा। अब यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में भी भारतीय फील्डर ने फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया।

बडोनी ने लपका हवाई कैच

इस टूर्नामेंट में अभी तक इंडिया ए के फील्डर्स कमाल कर रहे हैं। आयुष बडोनी ने इस बार हवा में उड़ते हुए गेंद को लपका। 15वें ओवर में यूएई के मुहम्मद जवादुल्लाह ने सामने की तरफ शॉट खेला। गेंद लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे आयुष बडोनी के दाहिने तरफ थी। वह भागे और हवा में उड़ते हुए दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया। 24 साल के बडोनी ने गेंद को एकदम क्लीन लपका और कमेंटेटर भी इसे देखकर हैरान रह गए।

आसानी से जीती इंडिया ए

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (58 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले मैच में सात रन से हराया था। भारत फिलहाल ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर है और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप गेम में मेजबान ओमान से भिड़ेगा।अभिषेक की पांच चौके और चार छक्के जड़ित 24 गेंद की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी और आयुष बडोनी के एक छक्के और एक चौके की मदद से भारत ने 55 गेंद रहते 108 रन का लक्ष्य हासिल करने की औपचारिकता पूरी की। कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 21 रन बनाए। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 16.5 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
 08 January 2025
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
 08 January 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने वाले…
 08 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए भी याद रखा जाएगा। 19 साल के कोंस्टास ने जिस तरह से…
 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…