नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सर्च इंजन गूगल को फटकार लगाते हुए कहा है कि गूगल को ऑस्ट्रेलियन कंटेंट को ब्लॉक करने के बजाय उसके लिए पे करने पर ध्यान देना चाहिए। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि सर्च में ऑस्ट्रेलियन न्यूज वेबसाइट्स नहीं दिख रही हैं। इसके बाद गूगल ने इस बात की पुष्टि की कि वह कुछ यूजर्स के लिए इन साइट्स को ब्लॉक कर रही है। गल ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियन न्यूज आउलेट्स के लिए अपनी सर्विस की वैल्यू तय करने के लिए प्रयोग कर रही है। गूगल का कहना है कि टेस्ट के कारण एक फीसदी ऑस्ट्रेलियन ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं और यह काम फरवरी तक समाप्त हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार न्यूज कंटेंट के लिए भुगतान की योजना पर काम कर रही है। गूगल, फेसबुक और दूसरी टेक कंपनियां इसका विरोध कर रही हैं। ऑस्ट्रेलियन ट्रेजरर ने कहा कि दिग्गज टेक कंपनियों की ऑरिजिनल कंटेंट के लिए भुगतान करने पर फोकस करना चाहिए, न कि उन्हें ब्लॉक करने पर। डिजिटल कंपनियों को मेरा यही मेसेज है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार एक कानून के मसौदे पर काम कर रही है जिसके तहत गूगल और फेसबुक दोनों को वाणिज्यिक मीडिया कंपनियों से ली गई समाचार सामग्रियों के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। टेक कंपनियां इसका विरोध कर रही हैं। अगर विभिन्न पक्षों के बीच सहमति नहीं बनती है तो सरकार द्वारा नियुक्त मध्यस्थ इसका फैसला करेगा। अभी इस कानून पर ऑस्ट्रेलिया की संसद में बहस चल रही है और इस पर जल्दी ही वोटिंग हो सकती है। गूगल ने चेताया है कि ऑस्ट्रेलिया से मुफ्त सर्च सेवाओं को वापस लिया जा सकता है।