भोपाल । प्रदेश के इंदौर शहर में ड्रग्स स्कैंडल में फंसी आंटी उर्फ प्रीति जैन उर्फ काजल से उसकी कल उसकी मां ने जेल में मुलाकात की। अपनी बुजुर्ग मां से मिलकर आंटी फूट-फूट कर रोई। आंटी ने जेल में अधिकारियों से जेल में कैदियों को ठंड से बचाने कंबल बांटने की इच्छा भी जताई। आंटी की मां पूणे से आई और जेल में मिलने पहुंची। मुलाकात के दौरान आंटी की मां को देखते ही आंखें भर आई। वृद्ध मां को रोते देख आंटी भी फूट फूट कर रोने लगी। आंटी ने इस दौरान पुलिसवालों को कोसा और कहा उसके खिलाफ झूठे केस लगाए है। विजय नगर थाना ने एमडीएमए सप्लाई के आरोप में आंटी को पिछले दिनों जेल भेज दिया था। उसका बेटा यश जैन भी घटना के बाद से फरार है। पति उससे अलग कुक्षी में रहता है। मां उससे कहा मैंने तुम्हारे बारे में अखबारों में पढ़ा है। तुमने तो मुझे प्रॉपर्टी और बीमा पॉलिसी के बारे में बताया था, लेकिन तुम तो ड्रग्स सप्लाई कर रही थी। इस पर आंटी ने सफाई दी और कहा पुलिस ने उसे उलझा दिया। मेरा कोई कसुर नहीं है। आंटी ने मां से कहा कि यश का ध्यान रखना। पुलिस उसको भी पकड़ना चाहती है। करीब 25 मिनट चली मुलाकात के दौरान आंटी और उसकी मां में जमानत को लेकर भी चर्चा हुई। आंटी ने मां से घर की देखभाल, गाड़ियों, बैंक खातों के बारे में भी बात की। इसके बाद उसने जेल अफसरों से कहा कि वह जेल में कंबल बंटवाना चाहती है। उसने खुद को दिल्ली के एक एनजीओ से जुड़ा होना बताया और महिला कैदियों की समस्या हल करने की इच्छा जाहिर की। शुरुआत में जेल में असहज महसूस करने वाली आंटी अब जेल में ढल गई है। जेल में सजा काट रही महिलिओं से अब आंटी बातचीत करने के प्रयास भी कर रही है।