न्यूयार्क । अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल है। एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक से ज्यादा ऊपर कामकाज कर रहा है। तकनीकी शेयरों के कारण अमेरिकी बाजारों में उछाल है। दिग्गज आई आई टी कंपनियों एपल और माइक्रोसाफ्ट के शेयरों में उछाल आया है। माइक्रोसाफ्ट के चीनी कंपनी टिकटॉक खरीदने की खबर से भी बाजार में उछाल है। वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में भी उछाल का माहौल है। एसजीएक्स निफ्टी 30 अंक ऊपर आया है। निक्केई तकरीबन 1.4 फीसदी ऊपर आकर 22,505.83 के आसपास कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.85 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 12,641.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि हैंगसेंग 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 24,552.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में 1.2 फीसदी की मजबूती दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,361.12 के स्तर पर दिख रहा है।