वॉशिंगटन । अफगानिस्तान में शांति स्थापना के लिए अमेरिका के एक सिख सैनिक युद्ध अभियान में गुरप्रीत सिंह 10 वर्ष पहले शहीद हुए थे। अमेरिका ने उनके सम्मान में अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। छह महीने पहले सिंह का स्मारक यहां बनाया गया था। सिंह अफगानिस्तान अभियान के पहले और इकलौते सिख हैं जिन्हें अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक में स्थान दिया गया है। उनकी बहन मनप्रीत सिंह ने समारोह के बाद मीडिया से कहा, ‘आज जो समारोह हुआ वह मेरे भाई दिवंगत कोरपोरल गुरप्रीत सिंह के लिए था। उनकी अफगानिस्तान में 10 साल पहले अभियान के दौरान मौत हो गई। हमने ठीक से उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया था। असल में हम अर्लिंग्टन (राष्ट्रीय स्मारक) में उन्हें जगह दिलाना चाहते थे।’ नवंबर 2020 में सिंह का अर्लिंग्टन में स्मारक बनाया गया। उनकी स्मारक पट्टी अमेरिकी युद्ध में भाग लेने वाले सिख योद्धा को चिह्लित करती है। एक अन्य सिख योद्धा उदय सिंह थे जिनकी इराक में युद्ध में मौत हो गई थी। मनप्रीत ने कहा कि गुरप्रीत स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ही मरीन कॉर्प में भर्ती हो गए थे क्योंकि वह हमेशा मरीन कॉर्प में शामिल होकर अपना ख्वाब पूरा करना चाहते थे।