संसदीय मंत्री मेघवाल को भी सदन में कही थी दो टूक
बता दें कि बीते दिनों लोकसभा की कार्रवाई के दौरान संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दूसरे मंत्रियों के जवाब प्रस्तुत कर रहे थे। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ‘मंत्री जी यह प्रयास कीजिए कि जिन मंत्रियों का नाम कार्य सूचना में शामिल है। वह खुद सदन में उपस्थित होकर जवाब दें, नहीं तो सभी के जवाब आप ही दे दो।‘ बिरला की फटकार सुनने के बाद संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी सन्न रह गए थे।