मुंबई । एप्पल का वेंडर चीन में बंद कर भारत में 6 प्लांट खोलने की योजना बना रहा है। जिससे 55000 लोगों को रोजगार मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे महंगी कंपनी एपपल के एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ने चीन से 6 प्रॉडक्शन लाइन को भारत शिफ्ट करने का फैसला किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर भारत में अपना प्रॉडक्शन लाइन स्थापित करेगा जिसके बाद वह घरेलू बाजार की मांग को पूरा करने के साथ-साथ 5 अरब डॉलर का आईफोन निर्यात भी करेगा। इस कंपनी के भारत में आने से कम से कम 55 हजार भारतीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक संभव है कि यह कॉन्ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर भारत में आईफोन टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए भी प्रॉडक्शन लाइन स्थापित करे। ऐपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर का सामानों से भरा कंटेनर पहले ही भारत पहुंच चुका है।