नई दिल्ली । अमेरिकी दिग्गज कंपनी एप्पल अब अपनी आईफोन सीरीज 12 भारत में बनाएगी। अमेरिका की ओर से चीन को एक बड़ा झटका देने लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एप्पल ने आईफोन, आईपैड, मैक और अन्य प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन को चीन से बाहर ले जाएगी। कंपनी जल्द ही भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन और आईफोन 12 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी। सूत्रों के अनुसार मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज के फोन का प्रोडक्शन इसी तिमाही में शुरू करने की सोच रही है।
बता दें कि एप्पल के डिवाइस के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्शन बेस है। एप्पल अपने स्मार्ट स्पीकर्स, ईयरफोन और कम्प्यूटर बनाने की क्षमता को भी दक्षिण पूर्व एशिया के कई हिस्सों में बढ़ा रहा है। यह एप्पल की डायवर्सिफिकेशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिसमें 2021 में तेजी आने की उम्मीद है। जबकि जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका और चीन के बीच संबंध सुधर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपैड का प्रोडक्शन इसी साल के मध्य में वियतनाम में शुरू होगा। ये पहली बार होगा जब एप्पल एक बड़ी संख्या में डिवाइस चीन के बाहर बनाएगा। कंपनी भारत में भी आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार कर रही है।