सरकारी जमीन सिंधिया के ट्रस्टों के नाम करने पर मांगा जवाब

Updated on 02-09-2020 06:55 PM

भोपाल प्रदेश के ग्वालियर शहर की 600 करोड़ रुपये की 100 बीघा सरकारी जमीन राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्टों के नाम करने के मामले में हाई कोर्ट ने मप्र सरकार से एक हफ्ते में जवाब मांगा है। इस मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को मप्र हाई कोर्ट में आगे सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से केंद्र सरकार तत्कालीन एसडीएम को भी पक्षकार बनाने का आवेदन दिया। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने मांग की कि मामले में केंद्र सरकार का पक्ष सुना जाए, क्योंकि जिन 22 सर्वे नंबरों की 100 बीघा से ज्यादा जमीन सिंधिया के ट्रस्टों के नाम की गई है, उनका केंद्र सरकार ग्वालियर की पूर्ववर्ती सिंधिया रियासत के बीच हुए प्रतिज्ञा पत्र में उल्लेख है या नहीं, यह केंद्र ही बता सकता है।इस पर मप्र सरकार की ओर से हाई कोर्ट में मौजूद अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी ने जवाब पेश करने के लिए समय मांगा। इस बीच हाई कोर्ट ने सवाल किया कि किसी को पक्षकार बनाने के लिए जवाब की क्या जरूरत है? जब रघुवंशी ने दोबारा समय देने की मांग की तो हाई कोर्ट ने एक सप्ताह में जवाब पेश करने का समय दे दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के आवेदन को रिकॉर्ड पर ले लिया है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि शहर के सिटी सेंटर, महलगांव ओहदपुर, सिरोल के शासकीय सर्वे नंबर की जमीन को राजस्व अधिकारियों ने इन उक्त दोनों ट्रस्टों के नाम कर दिया है। भदौरिया ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने बेशकीमती संपत्तियों का खुर्दबुर्द (हेराफेरी) करने का षड्यंत्र रचा है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता डीपी सिंह अवधेश सिंह तोमर ने दलील दी कि जब देश आजाद हुआ था, तब तत्कालीन रियासतों का विलय किया गया था। तब रियासतों के राजाओं के साथ एक प्रतिज्ञा पत्र संपादित किया गया था। इसमें कौनसी संपत्ति राजा के पास रहेगी और कौनसी संपत्तियां सरकारी हो जाएंगी, यह तय किया गया था। इसी सिलसिले में 30 अक्टूबर 1948 को केंद्र सरकार तत्कालीन सिंधिया राजघराने के बीच एक प्रतिज्ञा पत्र संपादित हुआ था। भदौरिया ने कहा कि उक्त 100 बीघा से ज्यादा जमीन को सिंधिया के दो ट्रस्टों के नाम किया गया है, वह प्रतिज्ञा पत्र में नहीं हैं। ये संपत्तियां शासकीय दर्ज हो गई थीं, इसलिए केंद्र सरकार का भी पक्ष सुना जाए। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ भदौरिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया चैरिटेबल और कमलराजा चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम की गई जमीन के मामले में जनहित याचिका दायर की है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। इनमें शामिल महिलाओं ने निगम की महिला कर्मचारी के बाल…
 08 January 2025
अब पुलिसकर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रेस्टोरेंट या होटलों में नहीं जाना पड़ेगा। बटालियन और जिला मुख्यालयों में पुलिस वेलफेयर की मदद से रियायती दरों पर भोजन और…
 08 January 2025
सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़…
 08 January 2025
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की…
 08 January 2025
मध्यप्रदेश के युवाओं को अब सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग भी देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग…
 08 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे।10 जनवरी को होने वाले…
 08 January 2025
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फिल्म "जंगल सत्याग्रह" का प्रीमियर…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में इसे शामिल करके प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे…