एंजेलो मैथ्यूज की संगाकारा और जयवर्धने वाले स्पेशल क्लब में एंट्री, टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Updated on
07-12-2024 01:12 PM
गक्बेहरा: सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार बल्लेबाजी की, जिससे दक्षिण अफ्रीका के 358 के जवाब में श्रीलंका ने तीन विकेट पर 242 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत रखी है। निसांका ने 89 रन की पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया, उन्हें दिनेश चांदीमल (44), एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 40) और कामिंदु मेंडिस (नाबाद 30) का अच्छा साथ मिला।
एंजेलो मैथ्यूज के नाम बड़ा रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से अब तक 8000 रन सिर्फ दो ही बल्लेबाज ने बनाए थे, लेकिन अब इस लिस्ट में एंजेलो मैथ्यूज की एंट्री हो चुकी है। मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं। 37 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज को यहां तक पहुंचने के लिए 34 रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से पार कर लिया।च