ईरान-इजरायल घमासान के बीच भारत के लिए टेंशन वाली खबर, आप पर ऐसे पड़ेगी मार
Updated on
02-10-2024 01:41 PM
नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है। ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं। इससे कच्चे तेल की कीमत में करीब चार फीसदी तेजी आई। ब्रेंट क्रूड 3.5% बढ़कर 74.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2.54 डॉलर या 3.7% बढ़कर 70.7 डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को भी शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी दिख रही है। ब्रेंट 1.31 फीसदी यानी 96 सेंट की तेजी के साथ 74.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि डब्ल्यूटीआई में 1.5 फीसदी यानी करीब एक डॉलर की तेजी आई है। मध्य एशिया में तनाव बढ़ता है तो इससे कच्चे तेल की कीमत और ऊपर जा सकती है।
कच्चे तेल की कीमत में अचानक आई उछाल से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की संभावना कम हो गई है। माना जा रहा था कि हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की घोषणा कर सकती है। हरियाणा में 5 सितंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का मार्जिन सुधरा है। इकरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 15 रुपये और डीजल पर 12 रुपये का प्रॉफिट हो रहा है। लेकिन कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से उनके मार्जिन पर असर होगा।
कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में 90% मार्केट पर सरकारी तेल कंपनियों का कब्जा है। इनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं। इस साल आम चुनाव से ठीक पहले 14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। इसके बावजूद देश के कई शहरों में अभी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है जबकि डीजल 90 रुपये के आसपास है। भारत दुनिया का तीसरा बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है। देश अपनी जरूरत का 87% कच्चा तेल आयात करता है।
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…