रियाद। इस्लामिक देश सऊदी अरब ने हालिया वर्षों में भारत समेत 49 देशों के लिए टूरिस्ट वीजा जारी करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य सऊदी के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देना है। लेकिन पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने की कवायद के साथ ही एक नया वाक्या देखने को मिला है। स्टीव नाम के एक अमेरिकी पर्यटक ने इस साल मस्जिद अल हरम और मस्जिद अल नबावी के मामलों के जनरल प्रेसीडेंसी के प्रमुख शेख डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस के हाथों इस्लाम ग्रहण किया।
स्टीव ने शेख अब्दुल रहमान सुदैस के सामने अपना शाहदाह (इस्लाम स्वीकार करने की गवाही) सुनाया और अपने नए पाए गए विश्वास के लिए अपनी अपार खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने मस्जिद अल हरम के इमाम के प्रति आभार व्यक्त किया। जिन्होंने स्टीव के दिल को खोलने के लिए सर्वशक्तिमान अल्लाह की प्रशंसा की, और उन्हें ईश्वर के सच्चे धर्म को स्वीकार करने में सक्षम बनाया।