वॉशिंगटन । चीन की बढ़ती आक्रामकता को काउंटर करने के लिए अमेरिका ने प्रशांत महासागर में मिसाइलों की तैनाती शुरू कर दी है। दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बना चुका चीन अब प्रशांत महासागर और आसपास के इलाकों में तेजी से नौसैनिक गतिविधियों को आगे बढ़ा रहा है। इसी की काट खोजने के लिए अमेरिका ने एयर डिफेंस और अटैक मिसाइलों की एक पूरी सीरीज को चीन के चारों ओर तैनात कर दिया है।
इतना ही नहीं, अमेरिकी नौसेना ने तालिस्मान साबेर 2021 युद्धाभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलिया में पैट्रियट मिसाइल डिफेंस लॉन्चर की भी तैनाती की है। बुधवार से शुरू हुए तालिस्मान साबेर 2021 युद्धाभ्यास में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के करीब 17,000 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के शोलवाटर बे ट्रेनिंग एरिया में आयोजित इस युद्धाभ्यास में हवा से जमीन पर पैट्रियल मिसाइल बैटरी को गिराया गया। इस युद्धाभ्यास में अमेरिका ने जल्द से जल्द एयर डिफेंस मिसाइल को नई जगह पर तैनात करने का अभ्यास किया।
इसके अलावा, 24 जून से 9 जुलाई तक हुए ओरिएंट शील्ड एक्सरसाइज के दौरान अमेरिकी सेना ने जापान के दक्षिणी द्वीप अमामी में एक पैट्रियट बैटरी को तैनात किया था। इसके अलावा उत्तरी द्वीप होक्काइडो में एक हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम भेजा गया। अमेरिकी सेना ने इस अभ्यास के जरिए एयर डिफेंस और अटैक मिसाइलों की त्वरित तैनाती और हमला करने की तैयारियों की जांच की थी। अमेरिकी सेना के पहली बटालियन के कार्यकारी अधिकारी मेजर जोएल सुलिवन ने बताया कि 38वीं एयर डिफेंस आर्टिलरी ब्रिगेड के पैंसठ सैनिक तलिस्मान साबेर युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ये सैनिक पैट्रियट लॉन्चर, एक रडार, पावर प्लांट, कंट्रोल स्टेशन और ब्रिगेड और बटालियन कमांड पोस्ट की एक यूनिट का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में पैट्रियट बैटरी को फीनिक्स ड्रोन के जरिए हवा से जमीन पर गिराया गया था।
अमेरिका की पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3 (पीएसी-3) मिसाइस दुनिया की सबसे बेहतरीन डिफेंस सिस्टम में से एक है। यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम दुश्मन की बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू जहाजों को पल भर में मार गिराने में सक्षम है। सभी मौसम में दागे जाने वाली इस मिसाइल का निर्माण लॉकहीड मॉर्टिन ने किया है। पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी - 3 मिसाइल इस समय पूरे अमेरिका, जर्मनी, ग्रीस, इजरायल, जापान, कुवैत, नीदरलैंड, सऊदी अरब, कोरिया, पोलैंड, स्वीडन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, रोमानिया, स्पेन और ताइवान की सेना में शामिल है। सन 2003 के इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना ने पैट्रियट मिसाइल सिस्टम को तैनात किया। कुवैत में तैनात इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने दुश्मनों की कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया था।