मुंबई । अमेरिका में बाइडेन की चुनावी जीत पर मुहर लगने से पहले ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल्स बिल्डिंग में हंगामा किया। लेकिन इलेक्टोरल कॉलेज के बैलेट बॉक्स सुरक्षित हैं। इस हंगामे के बावजूद अमेरिकी बाजारों में कल के कारोबार में जोरदार तेजी रही। डाउ जोन्स कल 400 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड पर पहुंचा। अमेरिकी बाजार राहत पैकेज की उम्मीद में भागे हैं। कल के कारोबार में डाउ ने नया रिकॉर्ड बनाया। डाउ में कल 438 अंको की बढ़त दिखी। वहीं नैस्डेक में 78 अंको की गिरावट दिखी। डॉलर इंडेक्स में हल्की रिकवरी है लेकिन 90 के नीचे है। डाओ फ्यूचर्स में भी 50 अंकों की बढ़त है।