इंडियन रिटेलर्स ने भी लगाए आरोप
इंडियन रिटेलर्स ने भी इन ई-कॉमर्स कंपनियों पर आरोप लगाए हैं। इन रिटेलर्स का कहना है कि स्मार्टफोन कंपनियां इन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ही एक्सक्लूसिव फोन लॉन्च कर देती हैं। ये रिटेल मार्केट में मौजूद नहीं होते। ग्राहक इन फोन को खरीदने के लिए ऑनलाइन ही जाता है। इससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है।
लग सकता है जुर्माना
जानकारों के मुताबिक सीसीआई आने वाले हफ्तों में अमेजन, फ्लिपकार्ट, खुदरा विक्रेता संघ और स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से अपने निष्कर्षों पर किसी भी आपत्ति की समीक्षा करेगा। ऐसे में इन ई-कॉमर्स कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही कंपनियों को अपने बिजनस और काम करने के तरीकों को बदलने के लिए भी कह सकता है।