कोलकाता । बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा है कि ईडन गार्डन सहित तीनों प्रमुख मैदान मैच के लिये तैयार’ हैं और अगले कुछ सप्ताह में फिर से यहां अभ्यास शुरू हो जायेगा। ईडन गार्डन के अलावा बाकी दो मैदान जादवपुर यूनिवर्सिटी परिसर और बंगाल क्रिकेट अकादमी का मैदान है। डालमिया ने कहा ,‘‘ तीनों मैदान करीब-करीब तैयार हैं। डालमिया ने कहा कि उन्होंने मुख्य पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से वीडियो कॉल के जरिये मैदानों के कार्य पर नजर रखने को कहा है क्योंकि 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोरोना महामारी को दखते हुए अभी बाहर निकलने सहित कई पाबंदियां हैं।’’ ऐसे में पाबंदियां हटने पर ही क्यूरेटर सुजान मैदान पर आयेंगे।’’