न्यूयॉर्क। कोरोना महामारी के कारण मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के ऑल स्टार मुकाबले अब नहीं होंगे। संक्रमण फैलने के डर से इन्हें रद्द कर दिया गया है। एमएलएस लीग के 25 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब ऑल स्टार मुकाबलों को रद्द किया गया है। यह मुकाबला एमएलएस ऑल स्टार और मैक्सिको की लीगा एमएक्स के बीच लास एंजिलिस के बैंक आफ कैलीफोर्निया स्टेडियम में 29 जुलाई को होना था। एमएलएस ने कहा कि 2021 का मुकाबला लीगा एमएक्स के ऑल स्टार्स के खिलाफ ही बैंक ऑफ कैलीफोर्निया स्टेडियम में होगा। वहीं एमएलएस और लीगा एमएक्स की चैंपियन टीमों के बीच तीसरा चैंपियन्स कप भी रद्द कर दिया गया है। दोनों लीगों की टीमों के बीच लीग कप के दूसरे सत्र को भी रद्द किया गया है। मार्च के मध्य में ही दो मैचों के बाद ही महामारी के कारण एमएलएस को रोकना पड़ा था। लीग अब सभी 26 टीमों के साथ टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने के प्रयास भी कर रही है।