दिल्ली के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट नरेला-रोहिणी शिफ्ट होंगे:LG की बनाई कमेटी एक्शन प्लान तैयार करेगी

Updated on 01-08-2024 01:22 PM

दिल्ली के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट रोहिणी और नरेला शिफ्ट हो सकते हैं। दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने एक कमेटी बनाई है जो अलग-अलग लोकेशंस में बने कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे नरेला और रोहिणी के सुनियोजित इलाके में ट्रांसफर करने के लिए एक लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है।

दरअसल दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके बाद से स्टूडेंट्स वहां धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों को सजा दी जाए। दिल्ली LG ने मंगलवार को छात्रों से मुलाकात की थी।

बुधवार को दिल्ली LG ने इस घटना को लेकर एक कमेटी का गठन किया जो कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने और छात्रों की परेशानी का समाधान करने का काम करेगी। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की अगुआई वाली इस कमेटी में कोचिंग संस्थानों, छात्रों और संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत पांच से छह लोग शामिल होंगे।

वहीं बताया जा रहा था कि राजेंद्र नगर में धरने पर बैठे छात्रों से मिलने के लिए राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं। लेकिन, भारी बारिश के चलते इलाके में पानी भरने के कारण राहुल का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है।

छात्रों ने MCD कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी डिमांड रखीं
इधर UPSC की तैयारी करने वाले 26 छात्रों ने बुधवार को MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार से मुलाकात कर उन्हें कोचिंग सेंटर्स के खराब सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। छात्रों में कहा कि ऐसी सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनकी जिंदगी खतरे में है।

छात्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि हमने उनके सामने कई शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग टर्म डिमांड रखी हैं। कमिश्नर ने हमें भरोसा दिलाया है कि वे गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर हमारी मांगों का जवाब देंगे।

हमारी शॉर्ट टर्म मांगे हैं कि मृतकों के परिवार को बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए, कोचिंग संस्थानों की जिम्मेदारी तय की जाए और हादसे की CCTV फुटेज और FIR की कॉपी जारी की जाए।

वहीं हमने लॉन्ग टर्म डिमांड रखी है कि इस हादसे के बाद बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी के सील होने पर जिन संस्थानों ने ऊपरी मालों पर बनी लाइब्रेरी की फीस को 2-3 हजार से बढ़ाकर 5-6 हजार रुपए की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए मेस फैसिलिटी और रहने के खराब हालात का जायजा लिया जाए।

आतिशी के सामने छात्रों ने लगाए 'गो बैक' के नारे
वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। आतिशी ने उनसे पूछा कि कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने में मदद करने वाले पैनल के लिए 10 प्रतिनिधियों का नाम बताएं।

छात्रों ने आतिशी के आने पर ‘गो बैक’ और ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए, इसके बावजूद वे प्रदर्शनकारियों के साथ बैठीं और उन्हें सरकारी मदद मिलने का आश्वसन दिया।

6 पॉइंट में राजिंदरनगर हादसे की वजह

27 जुलाई की रात को बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए।

गेट बंद होने के कारण पानी शुरुआत में बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया।

चश्मदीद ने बताया कि गेट टूटने के बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था।

कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। ऐसे में स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया।

स्टूडेंट को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सी दिखाई नहीं दी। पानी में बेंच भी तैर रही

थीं। इसलिए रेस्क्यू में दिक्कतें हुईं।

देर रात 3 छात्रों के शव मिले। 14 को रस्सियों के सहारे निकाला गया। ​​​​​​रेस्क्यू जब आखिरी चरण में था, तब भी 7 फीट तक पानी अंदर भरा हुआ था।

तीन स्टूडेंट्स जिनकी मौत हुई

घटना के बाद से अब तक प्रशासन का एक्शन...

1. मालिक और कोऑर्डिनेटर समेत 7 लोग गिरफ्तार ​

कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ​​​​​​पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

2. दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने मामले को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

3. LG सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी

LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। LG ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे बेसिक मेंटेनेंस सिस्टम फेल हो गया था। मंगलवार तक डिविजनल कमिश्नर रिपोर्ट पेश करें।

4. MCD ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए

MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया। साथ ही संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा गया है। रविवार शाम दिल्ली नगरपालिका ने ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन ऐसे बेसमेंट में ताला लगाया, जहां राउ IAS की तरह घटना होने की संभावना थी।

5. जूनियर इंजीनियर टर्मिनेट, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड

MCD के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बताया कि MCD ने एक जूनियर इंजीनियर और 1 असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड

किया है। मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…