नई दिल्ली । भारती एयरटेल के नेटवर्क ने अगस्त से अक्टूबर, 2020 के दौरान सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दर्ज की। दूसरे स्थान पर वोडाफोन आइडिया रही। एक ब्रॉडबैंड सेवा विश्लेषण कंपनी ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार इस अवधि में अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया अव्वल रही। इस अवधि में एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक 10 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही। वोडाफोन आइडिया 9.4 एमबीपीएस के साथ दूसरे और जियो 6.5 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही। रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल के नेटवर्क की स्पीड 2.8 एमबीपीएस रही। अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया 5.1 एमबीपीएस के साथ पहले स्थान पर रही। एयरटेल 4.2 एमबीपीएस के साथ दूसरे, जियो 3.4 एमबीपीएस के साथ तीसरे और बीएसएनएल 1.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही।