मशरूम खाद बेचना भी किया शुरू
2019 तक अरुण को एहसास हो गया था कि बड़े पैमाने पर मशरूम खाद बनाना फायदे का सौदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 5,000 वर्ग फुट से अधिक की जगह तैयार की। यहां से खाद का प्रोडक्शन प्रति वर्ष 50,000 बैग है। उन्होंने कहा इसे 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचते हैं। इससे सालाना 45 लाख रुपये की इनकम होती है।