काबुल । अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से अफगानिस्तान में तालिबान का वर्चस्व बढ़ रहा है।इसके बाद उसका मुकाबला अफगानी सेना से जबरदस्त होता जा रहा है। हाल ही में अफगान वायुसेना के हमले में 40 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। सोमवार को अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी कि तालिबान के लड़ाकों पर अफगान वायु सेना की तरफ से कई जगहों पर हमले किए गए थे। दक्षिण हेलमंड प्रांत के गर्मसेर जिले में वायुसेना ने तालिबान के ठिकानों पर हमला किया,इसमें 14 आतंकी मारे गए जबकि दो अन्य घायल हुए है। मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि घायलों में मवलावी हिजरात भी शामिल है, जो तालिबान सारा केटा और गार्मसेर की रेड यूनिट का डिप्टी कंपाडर है।
इसके अलावा पश्चिमी निमरोज प्रांत के डेलाराम जिले में हुए हवाई हमले में 20 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं, जबकि 35 अन्य घायल हो गए हैं। यहां पर अफगान वायु सेना ने तालिबान के उन ठिकानों पर हमले किए थे जहां पर ये आतंकी छिपे थे। अफगान वायु सेना ने पूर्वी कपीसा प्रांत के टगब जिले में तालिबान के ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें 6 आतंकी मारे गए हैं और करीब पांच अन्य घायल हुए हैं। इन हमलों में तालिबान का काफी मात्रा में गोला बारूद भी नष्ट हुआ है।