ग्वालियर. COVID-19 के फैलने से हमने संभवतः अपने हाथ धोने की उचित तकनीक सीख ली है और यह भी सीख लिया कि करोना से अपने आप को कैसे बचाये । लेकिन चार पहिया वाहन जो घर से सेकड़ो किलोमीटर की दुरी तय करता है और हर व्यक्ति की जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चुकी है ऐसे चार पहिया वाहन का पूरी तरह सेनेटाईजिंग होना बेहद आवश्यक है इसी सोच के साथ करोना जैसी महामारी के संकट से बचने के लिए वैश्य एंड मुकर्जी पेट्रोल पंप कलेक्टर ऑफीस के पीछे चार पहिया वाहन सेनेटाईजिंग सुविधा का शुभारम्भ ग्वालियर एडीएम श्री किशोर कन्याल द्वारा किया गया l
श्री कन्याल द्वारा बताया गया कि कोरोना के ऐसे भीषण संकट में चार पहिया वाहन को सैनिटाइज करना है बेहद आवश्यक है और यह ग्वालियर में सेंटर का शुभारंभ किया गया है जो पहला सेंटर है इससे कोरोना जैसी बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है गाड़ी सैनिटाइज कराना बेहद आवश्यक है उन्होंने कहा कि स्वयं को ही सतर्क रहने की बेहद आवश्यकता हैl पंप के संचालक श्री असीम वैश्य ने बताया कि वायरस आपके स्टीयरिंग व्हील, डोर हैंडल, शिफ्ट लीवर, किसी भी बटन या टच स्क्रीन, वाइपर और टर्न सिग्नल रोड, डोर आर्मरेस्ट, ग्रैब हैंडल और सीट एडजस्टर्स, कही भी हो सकता है, जिनको हाथ से साफ़ करना संभव नहीं है और ज्यादा केमिकल इस्तेमाल करने से आप अपनी कार की आंतरिक सज्जा को खराब कर सकते है । हाथों और रसायनों से रगड़ने से आपकी कार की सतह और अपहोल्स्ट्री खराब हो सकती है
वैश्य एंड मुकर्जी पेट्रोल पंप अपने सिरोल रोड स्तिथ पंप पर कार सेनेटाईजिंग फोगिंग द्वारा कर रहे है, सेनेटाईजर जिसमे कम से कम 70 प्रतिशत अल्कोहल होता हैं वह कोरोनो वायरस के खिलाफ प्रभावी होता हैं। वाहन के अधिकांश भाग एवं लगभग हर आंतरिक सतह एवं एयर कंडीशन के अंदर तक फोगिंग द्वारा सेनेटाईजर के कण डाले जाते है, पंप के संचालक अनंत वैश्य ने बताया कि हम 70% अल्कोहल आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग कर रहे हैं जो जीवों को उनके प्रोटीन को विकृत करके और उनके लिपिड को भंग करके नष्ट करता है और अधिकांश बैक्टीरिया और कई वायरस के खिलाफ प्रभावी है।
वैश्य एंड मुकर्जी पेट्रोल पंप कलेक्टर ऑफीस के पीछे सुबह १०.०० बजे से शाम को ५.०० बजे पंप पर सेनेटाईजिंग की सुविधा पहले आयें पहले पायें सिद्धांत पर उपलब्ध रहेगी । सेनेटाईजिंग चार्ज २००/- प्रति गाड़ी से ३००/- प्रति गाड़ी तक होंगे, एक गाड़ी को फोगिंग करने में लगभग १० मिनट का समय लगेगा । फोगिंग के ३० मिनट बाद तक गाड़ी में धूम्रपान या किसी भी प्रकार के अग्नि प्रज्वलन से बचना होगा क्योकि सेनेटाईजर जिसमे अल्कोहल होता हैं अत्यंत ज्वनशील होता है ।