अडानी, पतंजलि, HAL जानिए किन-किन कंपनियों के शेयर खरीद रही है एलआईसी
Updated on
16-07-2024 02:50 PM
मुंबई: सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) को तो जानते ही होंगे। यह सिर्फ बीमा का धंधा ही नहीं करती है। इस कंपनी का रियल एस्टेट समेत कई सेक्टर में एक्सपोजर है। यह शेयर बाजार में भी अच्छा-खासा निवेश करती है। कई आईपीओ को तो इसी ने सफल बनाया है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ा इंस्टीच्यूशनल इनवेस्टर है। हम आपको बता रहे हैं कि इस साल जून में समाप्त तिमाही Q1FY25 के दौरान कंपनी ने किन-किन कंपनियों में निवेश किया है।