दो हादसों में दो की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
जबलपुर. शहर में भले ही लॉक डाउन लागू पर सड़क पर खून बह रहा हे। सड़क हादसे हो रहे है। अधारताल व माढ़ोताल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई हैं वहीं एक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानताल क्षेत्र निवासी संजय चौधरी अपने बहनोई शिवकुमार चौधरी के साथ मोटर साइकल से महाराजपुर जाने के लिए निकले थे, जब वे कृषि कालेज के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान सामने से आ रहे आटो के चालक ने टक्कर मार दी, आटो की टक्कर लगते साले व जीजा मोटर साइकल सहित उछलकर सामने की ओर गिरे, जिससे दोनों के हाथ, पैर, सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने संजय को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं शिवकुमार की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। अस्पताल में भरती शिवकुमार की हालत भी नाजुक बनी हुई ह। इसी तरह माढ़ोताल के ग्र्राम महगवां में शाम 7.30 बजे के लगभग राजू चढार काम व्यक्ति काम निपटाकर पैदल घर जा रहा था, इस दौरान पीछे से आ रहे भारी वाहन के चालक ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में राजू के सिर, चेहरे, सीने व पेट में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।