नई दिल्ली । आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. (एबीएफआरएल) ने डिजाइनर ब्रांड सब्यसाची में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। एबीएफआरएल ने सब्यसाची ब्रांड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इसमें 398 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो समायोजन पूरा होने पर निर्भर करेगा। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी को यह अधिग्रहण 30 से 45 दिन में पूरा होने की उम्मीद है। एबीएफआरएल के प्रबंध निदेशक आशीष दीक्षित ने कहा, सब्यसाची ब्रांड ने डिजाइन में अपनी विशिष्टता के जरिये नए मानक स्थापित किए हैं। वैश्विक भारतीय ग्राहकों के मन में यह ब्रांड अपनी पहचान बना चुका है। सब्यसाची ब्रांड परिधान, एक्सेसरीज और आभूषण जैसे क्षेत्रों के अलावा घरेलू बाजार में परिचालन करता है। अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिम एशिया के बाजारों में इस ब्रांड का फ्रेंचाइज आधार है। वित्त वर्ष 2019-20 में इस ब्रांड का कारोबार 274 करोड़ रुपये रहा था।