भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स पहाड़ी पर एक्सीडेंट में घायल हुए एक युवक की मौत में पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 8 माह पहले कोलार में सडक हादसे में पुलिस ने स्कूटर चालक को आरोपी बना लिया है। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार गोविंदपुरा निवासी 38 वर्षीय विष्णु बीती 28 अगस्त की रात पुलिस कंट्रोल रूम से अरेरा हिल्स पहाड़ी की ओर आ रहा था। पशु चिकित्सालय के पास सड़क पर ट्राला (सीजे-07-सी-7877) खड़ा था। अंधेरा होने के कारण विष्णु बाइक लेकर ट्राले में पीछे से जा घुसा। हादसे में विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद ट्राला चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ट्राला पहले ही पुलिस जब्त कर चुकी है। वहीं कोलार में जनवरी महीने में हुए एक्सीडेंट में 22 वर्षीय तरुण यादव निवासी बैरागढ़ चीचली की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद वाहन (एमपी-04-एसडब्ल्यू-0619) के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।