35 पैसे के शेयर ने बना दिया करोड़पति, एक साल में 2300% से ज्यादा रिटर्न, रोज लग रहा अपर सर्किट

Updated on 09-11-2024 02:53 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में कई शेयर निवेशकों को बेहद कम समय में करोड़पति बना रहे हैं। इनमें ऐसे भी शेयर हैं जिनकी कीमत कभी एक रुपये से भी कम रही थी। आज भी इन शेयरों की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसा ही एक शेयर इस समय धमाल मचा रहा है। इस शेयर ने बेहद कम समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि इसमें पिछले काफी समय से लगातार 2% का अपर सर्किट लग रहा है।

हम जिस मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम बिट्स लिमिटेड (Bits Ltd) है। एक साल में इसने 2300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यही नहीं, इस शेयर ने 14 महीने में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 14 महीने पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 35 पैसे थी। अभी इसकी कीमत 24.41 रुपये है।

दो महीने से कम समय में रकम दोगुनी


इस शेयर ने दो महीने से भी कम समय में निवेश को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 18 सितंबर को इसके शेयर की कीमत 12.32 रुपये थी। अब 24.41 रुपये है। ऐसे में इसने दो महीने से कम समय में निवेशकों को रकम को दोगुना कर दिया है।

6 महीने में 700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न


6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह रिटर्न 200, 300 फीसदी नहीं, बल्कि 700 फीसदी से ज्यादा है। यानी इसने 6 महीने में निवेश को 7 गुना से ज्यादा कर दिया है। 6 महीने पहले शेयर की कीमत 2.95 रुपये थी। ऐसे में तब से लेकर अब तक इसने करीब 727 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसने आपके एक लाख रुपये को 8 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है।

कैसे बनाया करोड़पति?


सितंबर 2023 में इसकी कीमत मात्र 35 पैसे थी। तब से लेकर अब तक इन 14 महीनों में इसने करीब 6874 फीसदी रिटर्न दिया है। उस समय आपने इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये होती।

अगर आपने 14 महीने पहले इस कंपनी के डेढ़ लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो उन डेढ़ लाख रुपये की वैल्यू एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती। यानी डेढ़ लाख रुपये के निवेश पर आप 14 महीने में ही करोड़पति बन जाते।

क्या करती है कंपनी?


कंपनी का मार्केट कैप 273 करोड़ रुपये है। यह देश-विदेश में कई तरह की एजुकेशन सर्विस देती है। इसमें आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, बिजनेस मैनेजमेंट आदि क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी की ये सर्विस सेंटर में, इंस्टिट्यूट में, कॉलेज में, यूनिवर्सिटी आदि में दी जाती है। इनमें डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम भी शामिल हैं। साथ ही कंपनी कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ट्रेनिंग भी देती है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना…
 03 January 2025
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 415 अरब डॉलर रह गई है।…
 03 January 2025
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया पिछले साल सबसे ज्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली कंपनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 170 फीसदी तेजी रही और…
 03 January 2025
नई दिल्ली: देश की कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन कोल्ड ड्रिंक के बाजार में गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का मार्केट कब्जाने…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पिछले साल शेयर बाजार में काफी उथलपुथल देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2025 इक्विटी के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल हो सकता है। ऐसे में निवेशकों…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। इस समय गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है। क्योंकि हर…
 01 January 2025
नई दिल्ली: नवंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ सालभर पहले के इसी महीने के मुकाबले घटकर 4.3% पर आ गई। नवंबर 2023 में 7.9% ग्रोथ दर्ज की गई थी। नवंबर में…
 01 January 2025
नई दिल्ली: Whatsapp यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp Pay पर लगी यूपीआई यूजर्स की लिमिट तत्काल प्रभाव से…