नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अक्टूबर में महिंद्रा थार को लॉन्च किया था। इस न्यू जेनेरेशन एसयूवी को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह कंपनी की ऑफरोड एसयूवी है। इस कार की डिमांड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मौजूदा समय में इस कार के लिए 9 महीने का वेटिंग पीरियड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार एमस्टालियन प्रो टरबो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इस वेरियंट के बारे टेक्निकल डिटेल सामने नहीं आई हैं पर माना जा रहा है कि इस वेरियंट में 2.0 लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। मौजूदा समय में थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
डीजल इंजन 130बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 बीएचपी पावर और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, एसी, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।