काबुल । अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद वहां का प्रशासन उनको सत्ता सौंपने के लिए चर्चा कर रहा है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के लोगों में दहशत भी बढ़ती जा रहा है। अफगानिस्तान के लोग 90 के दशक में तालिबान राज के जुल्मों सितम को भूले नहीं है। इसलिए उसके हाथ में वास्तविक सत्ता आने से पहले किसी भी कीमत पर देश से निकल जाना चाहते हैं। इसके लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है। अफगानिस्तान के लोगों के हालात को बयां करती ऐसी ही तस्वीर हाल में वायरल हुई थी। जिसमें विमान से लटके तीन लोग ऊंचाई से गिरकर मर गए थे।
अब उसी प्लेन के अंदर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर अफगानिस्तान की विभीषिका का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। एक वायरल तस्वीर में अमेरिकी वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर की अंदर की तस्वीर दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 134 लोगों के बैठने की ही सीटें होती हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान का गेट खुला। उसमें धड़ाधड़ 800 लोग भर गए। अंदर घुसे लोग किसी भी कीमत पर बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि अफगानिस्तान में रुके तो तालिबानी उन्हें मार देंगे।
आखिर में प्लेन के क्रू ने दुस्साहिक फैसला लिया। उन्होंने 800 लोगों के साथ ही प्लेन को उड़ाने का फैसला किया। इसके लिए सीटें निकाल दी गई। जिसके बाद लोग प्लेन की फर्श पर बैठ गए। अधिकारियों के मुताबिक प्लेन में भरे 800 लोगों में से 650 अफगानी नागरिक थे। इसके बाद उन लोगों को सुरक्षित अमेरिका ले जाया गया। इस बारे में अमेरिकी वायु सेना की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।