रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 825 नए मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,75,149 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,293 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि वहीं ब्रिटेन से हाल में राज्य लौटे एक यात्री में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में कोविड-19 का एक नया प्रकार सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,58,155 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि राज्य में 13,701 मरीज उपचाराधीन हैं।