रायपुर, । भाटापारा
थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब पर अंकुश लगाने व शराब बिक्री में सलिप्त कोचियों के
खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। लगातार क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ी जा रही है। ग्रामीण
थाने के प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू ने बताया कि अवैध रूप से देसी शराब बेचते
हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 80 पव्वा शराब जब्त की गई है,
जिसकी कीमत लगभग 7200 रुपए है। प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू ने बताया कि मुखबिर से
सूचना मिली थी कि खमरिया गांव में दो व्यक्ति अवैध तरीके से शराब बेचने का कार्य कर
रहे हैं। मौके पर दबिश देकर छापे की कार्रवाई की गई। उनके पास से 80 पाव अवैध शराब
जप्त की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में किरण कुमार एवं भागीरथी दोनों ग्राम खमरिया
के निवासी हैं। इन दोनों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के कार्रवाई की गई है। इस
कार्रवाई में थाना प्रभारी तारेश साहू शहीद सहायक उपनिरीक्षक कुबेर सिंह आरक्षक सतीश
साहू दिनेश जांगड़े आदि शामिल थे।