नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 936 किलोमीटर लंबे 8 नैशनल हाइवे के निर्माण को मंजूरी दी है। कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने नैशनल हाई स्पीड कॉरिडोर परियोजनाओं के विकास को मंजूरी दी है, जिसकी लागत 50,655 करोड़ रुपये की होगी।6 लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
88 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर को 6-लेन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 4,613 करोड़ रुपये होगी। यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश (जैसे ताजमहल, आगरा किला) और मध्य प्रदेश (ग्वालियर किला) के प्रमुख पर्यटन स्थलों से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। इससे आगरा और ग्वालियर के बीच की दूरी 7 प्रतिशत और यात्रा समय 50 प्रतिशत कम हो जाएगा। 6 लेन का एक्सेस-कंट्रोल वाला आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाइवे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में (आगरा जिले में देवरी गांव के पास) से शुरू होकर डिजाइन किमी 88-400 (ग्वालियर जिले में सुसेरा गांव के पास) तक जाएगा।
4 लेन खड़गपुर- मोरेग्राम नैशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
खड़गपुर और मोरेग्राम के बीच 231 किलोमीटर लंबे 4-लेन एक्सेस-कंट्रोल हाई-स्पीड कॉरिडोर को 10,247 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह एक छोर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों और दूसरी ओर देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से के बीच यातायात के लिए बेहतर संपर्क प्रदान करेगा। यह गलियारा खड़गपुर और मोरेग्राम के बीच मालवाहक वाहनों के लिए मौजूदा 9 से 10 घंटे की यात्रा के समय को घटाकर 3 से 5 घंटे कर देगा।
6 लेन अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर214 किलोमीटर लंबे 6 लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर को 10,534 करोड़ रुपये की लागत पर बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) मोड में विकसित किया जाएगा। इससे थराड और अहमदाबाद के बीच की दूरी 20 प्रतिशत और यात्रा समय 60 प्रतिशत कम हो जाएगा।4 लेन अयोध्या रिंग रोड68 किलोमीटर लंबी 4 लेन एक्सेस-नियंत्रित अयोध्या रिंग रोड को 3935 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। रिंग रोड शहर से गुजरने वाले नैशनल हाइवे जैसे NH 27 (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर), NH 227 ए, NH 227 बी, NH 330, NH 330 ए और NH 135 ए पर भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे राम मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आसानी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या में बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लोग आ रहे है, यहां के सर्वोंगीण विकास के लिए मेजर रिंग रोड का अप्रूवल हुआ है।6 लेन कानपुर रिंग रोड
कानपुर रिंग रोड के 47 किलोमीटर लंबे 6 लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड सेक्शन को इंजिनियरिंग, खरीद और निर्माण मोड (ईपीसी) में 3298 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह सेक्शन कानपुर के चारों ओर 6 लेन नैशनल हाइवे रिंग को पूरा करेगा। रिंग रोड प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों जैसे NH 19- स्वर्णिम चतुर्भुज, NH 27 - ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर, NH 34 और आगामी लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे पर लंबी दूरी के यातायात को शहर की ओर जाने वाले यातायात से अलग करेगा। इससे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच माल यात्रा आसान होगी। इसके अलावा रायपुर-रांची नैशनल हाईस्पीड कॉरिडोर के पत्थलगांव और गुमला के बीच 4 लेन सेक्शन, 4 लेन उत्तरी गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का निर्माण होगा।