इन्दौर । खनिज वर्ष 2020-21 में अवैध खनन के माह अक्टूबर 2020 तक आठ प्रकरण निर्मित किए गए, जिसमें चार प्रकरणों में सात करोड़ 71 लाख 34 हजार 525 रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया, जिसमें से 14 लाख 58 हजार 250 रूपये राशि वसूल की गई, जिसमें कुल 6 पोकलेन मशीन तथा 3 डम्पर, जप्त किये गए।