75 मैच 145 छक्के, सूर्यकुमार ने निकोलस पूरन को धकेला, तीसरे नंबर पर पहुंचे, रोहित के नाम टी20 में सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड

Updated on 09-11-2024 03:22 PM

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज जीत से किया. भारतीय टीम ने पहले टी20 में मेजबानों को 61 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह 12वीं जीत है. भारतीय कप्तान ने इस मैच में 21 रन बनाए जिसमें एक छक्का शामिल था. सूर्या ने इस छक्के के जरिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए तीसरा नंबर हथिया लिया. भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और रोहित शर्मा हैं. टी20 में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने डरबन टी20 में 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के 107 रन की बदौलत 8 विकेट पर 202 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी. सूर्या की कप्तानी में भारत की 14 मैचों में से यह 12वीं जीत है. सूर्या की कप्तानी में 80 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है. उन्होंने 75 टी20 मैचों में 145 छक्के लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पूरन ने 98 टी20 मैचों में 144 छक्के जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 159 मैचों में 205 छक्के लगाए हैं वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम 122 मैचों में 173 छक्के दर्ज हैं.


भारत की लगातार 11वीं टी20 जीत


मैच की बात करें तो, ओपनर संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की फिरकी के जादू से भारत ने साउथ अफ्रीका पर दमदार जीत दर्ज की. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज आवेश खान ने दो विकेट चटकाए. भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.


लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने सैमसन


लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने सैमसन ने 50 गेंद में 10 छक्के और सात चौके से 107 रन की अपनी पारी खेली. सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. सैमसन से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो कर चुके हैं.

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा था, एक युवा खिलाड़ी जिसने सिर्फ IPL खेला हो, इतनी…
 30 December 2024
भारत के वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपनी किताब 'स्टम्प्ड' लॉन्च की। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को इवेंट हुआ। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़, अनिल…
 30 December 2024
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद हो गया। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियन कप्तान कमिंस ने अपनी गेंद पर यशस्वी के…
 30 December 2024
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई है। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से…
 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…