1 टी20 मैच में बने 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 4 विश्व कीर्तिमान स्वाहा, सिर्फ छक्के-चौकों से बना डाले 282 रन

Updated on 24-10-2024 12:41 PM

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले. इस टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में गाम्बिया के खिलाफ एक के बाद एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किए. इसमें चार रिकॉर्ड भारत के भी हैं जिसे जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिए. जिम्बाब्वे के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में कप्तान सिकंदर रजा का अहम रोल रहा जिन्होंने 33 गेंदों पर शतक ठोक डाला. सिकंदर की तेजतर्रार पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 344 रन बनाए. इसके बाद यह टीम टी20 में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही. नैरोबी में खेले गए इस मैच में गाम्बिया का सिर्फ एक बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाया. टीम 54 रन पर ढेर हो गई.


जिम्बाब्वे ने 344 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह किसी टीम का सर्वाधिक टोटल है. टेस्ट खेलने वाली किसी टीम का टी20 में यह सबसे ज्यादा का स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारतीय टीम ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 297 रन बनाए थे. जिम्बाब्व ने इस दौरान 282 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बना डाले. यह भी विश्व कीर्तिमान है. यह रिकॉर्ड भी पहले भारत के नाम था जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 232 रन बाउंड्री से जुटाए थे.


जिम्बाब्वे की ओर से इस मैच में 57 बाउंड्री लगे


इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम बन गई है. इस टीम ने गाम्बिया के खिलाफ मैच में कुल 57 बाउंड्री लगाई. इसमें अकेले सिकंदर रजा ने 15 छक्के 7 चौके जड़े. टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड भारत के नाम था जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 47 बाउंड्री लगाए थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिया. गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने 27 छक्के लगाए. यह भी टी20 के एक पारी में सर्वाधिक है. इससे पहले नेपाल ने एक पारी में 26 छक्के मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स में लगाए थे.


रोहित-मिलर को पीछे छोड़ नंबर वन बने सिकंदर


जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 33 गेंदों पर शतक ठोका. यह टेस्ट खेलने वाली टीम के किसी खिलाड़ी का टी20 में स सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों पर बनाया था. इस मैच में जिम्बाब्वे ने रिकॉर्ड 290 रन से जीता जो टी20 क्रिकेट में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. जिम्बाब्वे टी20 में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई है. उसने 12. 5 ओवर में रनों का दोहरा शतक बना लिया था. इससे पहले साउथ अफ्रीका के नाम ये रिकॉर्ड था. साउथ अफ्रीका ने 13.5 ओवर में रनों की डबल सेंचुरी लगाई थी.


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
 08 January 2025
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
 08 January 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने वाले…
 08 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए भी याद रखा जाएगा। 19 साल के कोंस्टास ने जिस तरह से…
 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…