नई दिल्ली । नोकिया 6300 4जी फीचर फोन को को भारत समेत अन्य मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर यह फोन भारत में लॉन्च होता है तो रिलायंस के जियो फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। नोकिया 6300 4जी फीचर फोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया था। यह पहली बार है जब नोकिया 6300 4जी क्लासिक के पुराने फोन को नए अवतार में यूरोप के बाद ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। नोकिया 6300 4जी फीचर फोन कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है जो दूसरे फीचर फोन्स के मुकाबले दमदार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं नोकिया 6300 4जी फीचर फोन के कीमत और क्या है इस फोन में खास।
अमेरिकी मार्केट में नोकिया 6300 4जी फीचर फोन की कीमत 69.99 डॉलर यानी करीब 5,100 रुपये हैं। देखा जाए तो एक फीचर फोन के लिए यह कीमत कुछ ज्यादा है। कंपनी के दूसरे फीचर फोन्स की कीमत पर नजर डालें तो नोकिया 5310 और नोकिया 215 4जी की कीमत भारत में 4,000 रुपये से कम है। ऐसे में नोकिया 6300 4जी फीचर फोन की कीमत भी अगर इसी के आस-पास होती है तो यूजर्स के लिए बेहतर होता। नोकिया 6300 क्लासिक फीचर फोन ने कई खास फीचर्स के साथ कमबैक किया है। यह 4जी फीचर फोन कैओएस ओएस के साथ आता है जिसमें यूटयूब, गुगल अस्सिटेंट, जीमेल, व्हाट्सएप जैसी स्मार्ट सुविधाओं को सपोर्ट करता है। यह 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। लेकिन इसकी कीमत यूजर्स को कुछ ज्यादा लग सकती है। नोकिया 6300 4जी में दिए गए यह सभी फीचर्स कैओएस के चलते ही संभव हो पाए हैं। इस ओएस पर गुगल ने 2018 में निवेश किया था। इस निवेश के परिणामस्वरूप, कैओएस यूटयूब और गुगल अस्सिटेंट जैसे सभी मुख्य गुगल ऐप्स का सपोर्ट करने में सक्षम है।यह फीचर 4जी सपोर्ट के साथ आते हैं।
फोन में नैनो सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2.4 इंच का नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह टी9 कीबोर्ड के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम 210 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फेसबुक ने अपने मार्की ऐप और व्हाटसऐप को इसमें उपलब्ध कराया है। देखा जाए तो कैओएस को लोकप्रिय करने में व्हाटसऐप का बड़ा योगदान है। यह ओएस रिलायंस के जियो फोन में भी दिया गया है।