बेतला ।पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क से सटे केचकी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से नवजात सहित पांच हिरण की मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि एक गर्भवती हिरण के पेट से नवजात बाहर आ गया।
तीन हिरण करीब 50 फीट तक ट्रेन के साथ घिसटते चले गए। इस कारण जगह-जगह पर हिरण के मांस के टुकड़े ट्रैक पर बिखरे दिखाई दिए। घटना सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे की आंकी जा रही है। जानकारी मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामलेकी जांच शुरू कर दी। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे ट्रैक पर जहां-तहां बिखरे सभी हिरणों के शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम कर उसके बाद शवों को दफना दिया गया। इस बीच करीब तीन घंटे तक रेल का परिचालन नहीं हो सका।
घटना के संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि रेलवे के दोषी ट्रेन के ड्राइवर व अन्य रेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 मालगाड़ी के गुजरने की जानकारी रेलवे ने वन विभाग को दी है।